[100% working] Battlegrounds Mobile India lag Fix कैसे करे?

नमस्ते दोस्तों आजके इस पोस्ट मे बताऊंगा की battlegrounds mobile india lag fix kaise kare. आपभी ये जानना चाहते है तो इस पोस्ट को आप अंत तक पढियेगा.

अभी हाल ही में आपको पता होगा battleground mobile india गेम भारत में लॉन्च होचुका है. इस गेम का भारत में लॉन्च होने की सभी गेमर बहोत दिनोसे राह देख्र रहे थे. इस गेम का क्रेज भारत में बहोत है.

सभी लोग इस गेम को डाउनलोड करके खेल रहे है. लेकिन कई सारे ऐसे लोग है जिसके मोबाइल में ये गेम लेग हो रहा है. या फिर रुक रुक के चल रहा है. तो इसी लिए हम इस पोस्ट के जरिए आपको बताएगे की battlegrounds mobile india lag fix कैसे करे.

Battlegrounds Mobile India lag fix कैसे करे

Battleground Mobile India lag fix कैसे करे

अगर आपके पास 2GB, 3GB, या 4GB रेम वाला एंड्राइड मोबाइल है और उसमे थोडा पुराना प्रोसेसर है तो आपके मोबाइल में कभी कभी लेग देखने को मिल्सकता है या हो सकता है हर बार आपका मोबाइल लेग होता है. इसकी वजह से आप ठीक से गेम नही खेल पाते.

यातो आप गेम में मर जाते हो या आपका मोबाइल इतना लेग होता है की आप को मजबूरन गेम को बंध करना पड़ेगा.

इसीलिए आज हम आपके मोबाइल में लेग को फिक्स करवाएंगे. इससे पहले ये जान लीजिए की battlegrounds mobile india क्यों लेग करता है?

Battlegrounds mobile india क्यों लेग करता है?

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लेग इसी लिए करता है क्यों की हमारा मोबाइल लो-एंड होता है यानिकी हमारे मोबाइल में जो रेम और प्रोसेसर है वो कम है या फिर पुराने होचुके है. इसी लिए बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लेग करता है.

battleground mobile india एक हाई ग्राफ़िक्स वाला गेम है. इस गेम को अच्छे से अपने मोबाइल में चलाने के लिए आपके मोबाइल में 6GB रेम होनी चाहिए और साथ में प्रोसेसर भी अच्छा चाहिए. ताकि हाई ग्राफ़िक्स अच्छे से प्रोसेस होपाए.

अब हम बात करते है की gfx tool की मद्द्से battlegrounds mobile india लेग फिक्स

Battlegrounds mobile india lag fix gfx tool

GFX tool ये एक एसा टूल है जिसकी मद्द्से हम online गेम जैसे battlegrounds mobile india और फ्री फायर के ग्राफ़िक्स में बदलाव करसकते है.
 
इस टूल की मद्द्से हम गेम में लो या हाई ग्राफ़िक्स कर सकते है. इस टूल की मद्द्से हम अपने गेम का ग्राफ़िक्स लो करेंगे ताकि हमारे लो एंड मोबाइल में भी battlegrounds mobile india अच्छे से चले. और लेग कम हो जाए.
 
अब हम जानते है की gfx tools का उपयोग करके बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का लेग कैसे फिक्स करे.

gfx tools का उपयोग करके बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का लेग कैसे फिक्स करे

अपने मोबाइल में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को gfx tool की मद्द्से स्मूथ चलने के किए निचे दिए गए स्टेप को फॉलोकरे.
  1. आपको सबसे पहले playstore से gfx tool को डाउनलोड करना पड़ेगा.
  2. इसके लिए आप को playstore में जाके search करना होगा GFX Tool.
  3. और आपको सबसे पहला ऐप दिखे गा जिसे आपको डाउनलोड करना है.
  4. डाउनलोड करने के बाद आपको इस ऐप को ओपन करना है
  5. ओपन करने के बाद आपको version सेलेक्ट करना है जिसमे आपको (BGMI) सेलेक्ट करना होगा.
  6. version सेलेक्ट करने के बाद आपको निचे दिए गई फोटो के मुताबक सेटिंग्स करनी है.
  7. Resolution का आप्शन आपको सबसे उपर दिखेगा जिसमे आपको 768*432 रखना है, अगर आपका मोबाइल ज्यादा लेग नही होता तो आप इससे उपर का resolution भी रख सकते है.
  8. Graphics आपको smooth रखना है.
  9. FPS को आप 30 सिलेक्ट करे.
  10. Anti-aliasing को 4x सेलेक्ट करना है.
  11. style को classic सिलेक्ट करे.
  12. Rendering Quality को आप low करे.
  13. shadows को ऑफ ही रखे.
  14. shadows distance इस आप्शन को आप लो सिलेक्ट करे.
  15. Moving Shadows इस आप्शन को आप डिसएबल करदे.
  16. Texture Quality इसको लो करे.
  17. Effect quality इसे आप लो सिलेकट करे.
  18. Improvement फॉर effects इसे low करे.
  19. Object LOD Distance इसे भी low करे.
  20. Foliage LOD Distance इसे भी लो करे.
  21. Color Formet इस आप्शन में 64 bit को सेलेक्ट करे.
  22. detail mode इसे लो करे.
  23. Light Effects को disable करे.
  24. GPU Optimization इसे enable करे.
  25. Sound Quality को लो करे.
  26. सेव कण्ट्रोल को enable करे.
  27. सेटिंग्स होजा ने के बाद आपको निचे ACCEPT दिखेगा इस्पे आप क्लिक करे .
  28. अब आपको run game का option दिखेगा जिसपे क्लिक करते ही आपका गेम चालू होजाएगा.
अगर आपके मोबाइलमें कुछ ज्यादा ही गेम के ग्राफ़िक्स लो हो रहे है और आपके मोबाइल में गेम smooth चल रहा है तो आप Resolution, Graphics, Texture Quality को थोडा सा बढ़ा सकते है.
 
आपके मोबाइल में ये टूल का उपयोग करने के बाद भी आपके मोबाइल में ये गेम लेग करता है तो कोई टूल आपके मोबाइल में ये गेम नही चला सकता.
 
इस तरह से आप gfx tools का उपयोग करके बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का लेग फिक्स करसकते है.
 
में उम्मीद करता हुकी आपको हमारी ये पोस्ट से battlegrounds mobile india lag fix kaise kare पता चलगया होगा. अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो आप निचे कमेंट जरूर करे धन्यवाद.

Hello and welcome to my website. My name is Biren Ninama. I am the author and owner of this website. I have liked to play games on mobile and computers since childhood, as well as I write content related to gaming. I have created this website to solve the problems faced by the people in the game and for information about the game.

Leave a Comment