[BGMI] Battlegrounds Mobile India Best Sensitivity Settings

नमस्ते दोस्तो आज के इस पोस्ट के जरीए में आपको Battlegrounds mobile India best sensitivity settings के बारेमें बताऊंगा। आप सभीको पताहोगा की आजकल सभी लोग Battleground mobile india खेल रहे है ओर हरकोई ये जानना चाहते है कि Battlegrounds mobile india best sensitivity settings कैसे करे।

ओर आपने खुदसे भी कुछ सेटिंग्स करके देखा होगा लेकिन आपके गेम में ज्यादा कुछ फर्क नही पड़ा होगा।
इसलिए में आपको कुछ आपके मोबाईल के लिए कुछ ऐसी सेटिंग्स बताऊंगा जिसकी मदद से आप बेहतरीन तरीके से Battleground mobile India खेलने का आनंद ले पाएंगे और आपके गेमप्ले में आपको कुछ सुधार दिखने को मिलेंगे।

Battlegrounds Mobile india Best sensitivity settings कैसे करे?

में आपको Battlegrounds mobile India Best sensitivity Settings के बारेमे बताने वाला हू ये सेटिंग्स ऐंड्रोइड मोबाइल के लिए है। ये सेटिंग सभी प्रकारके ऐंड्रोइड मोबाइल में काम करेगा।

ये सेटिंग करनेके बाद आप battlegrounds mobile india गेम में enemy पे जल्दी से aim कर पाएंगे और जब आप फायरिंग करेंगे तब गन ज्यादा हिलेगी नही इसकी वजसे आप आसानी से enemy को गोली मार पाएंगे ।

सबसे पहले सेंसिटिविटी को ओपन करलीजिए, उसके बाद आपको camera sensitivity दिखेगा अब आपको इसमे कुछ चेंजेस करने है, जो में आपको बताऊंगा।

cemera sensitivity (free look)

3rd Person No Scope:230-250 percent
1st person No scope:230-250 percent
Red Dot, Holographic, Aim Assist:25-35 percent
2x Scope:33-45 percent
3x Scope:34-45 percent
4x ACOG Scope, VSS:26-31 percent
6x Scope:19-24 percent
8x Scope:15-20 percent

3rd person camara : इस सेटिंग से आप पीछे, दाई, बाई ओर देख सकते है, जितना इस सेटिंग को बढ़ाएगे उतना आप ज्यादा जल्दीसे सभी ओर देख पाएंगे।

camara: इस सेटिंगसे आप जबभी पैरासूट लेके विमान में से छलांग लगाएंगे तब आप जो चारो दिशा में देखते है, वो सब इस सेटिंगसे मूवमेंट होती है।

1st camera : ये सेटिंग आपके गेम के कैरेक्टर की मूवमेंट के लिए है।

cemera: अब इस सेटिंगस की मदद से आप पूरे गेम में जोभी  स्कोप का उपयोग करते है वो सभी स्कोप की सेंसिटिविटी इससे कम या ज्यादा होती है।

यहां पे सभी स्कोपकी सेंसिटिविटी दीगई है, जैसेकि Red dot, holographics 2×, ,4×, 6×, 8×, vss.

ADS Sensitivity

TPP No Scope:95-100 percent
FPP No Scope:100-120 percent
Red Dot, Holographic, Aim Assist:55-100 percent
2x Scope:37-45 percent
3x Scope:30-35 percent
4x Scope:25-30 percent
6x Scope:20-23 percent
8x Scope:10-13 percent

ये सेंसिटिविटी बहोत ही ज्यादा आपके लिए काम की है, इस सेंसिटिविटी से आप जब भी किसी enemy पे फायरिंग करेंगे तब दूसरे enemy पे फायरिंग शिफ्ट कर सकते है, यानिकि जब आप गोली चलना चालू करेंगे तब गोली चलते हुए एक enemy से दूसरे enemy पे फायरिंग करना।

ये सेंसिटिव जितनी ज्यादा रखी जाए उतनी जल्दी से आप दो या, तीन enemy पे फायरिंग कर सकेंगे।

इसे भी पढ़े :
Jonathan sensitivity settings BGMI
Scout Sensitivity code BGMI

दोस्तो उपर दीगई सेंसिटिविटी को एक बार आप जरूर करके देखे हो सकता है आपके लिए अच्छे से कम कर ओर आप के लिए काम न करे तो आप कुछ देर ट्रेनिंग ग्राउंड में जाके प्रैक्टिस करिए ओर अपने aim को सुधारने की कोसिस कीजिए और आप ऊपर दीगई सेंसिटिविटी में कुछ बदलाव करके देखे ।

हमने इस पोस्ट के जरिए आपको Battlegrounds mobile India Best sensitivity Settings के बारे में बताने की कोसिस की है। धन्यवाद

Hello and welcome to my website. My name is Biren Ninama. I am the author and owner of this website. I have liked to play games on mobile and computers since childhood, as well as I write content related to gaming. I have created this website to solve the problems faced by the people in the game and for information about the game.

Leave a Comment